आरबीआई दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा, उदार रुख बनाए रखेगा: एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री
By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:13 IST2021-10-06T22:13:28+5:302021-10-06T22:13:28+5:30

आरबीआई दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा, उदार रुख बनाए रखेगा: एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री
मुंबई, छह अक्टूबर एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ का मानना है कि रिजर्व बैंक अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित छोड़ सकता है।
आरबीआई के दर-निर्धारण समिति एमपीसी ने बुधवार को तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया।
लगातार दो महीने से मुद्रास्फीति अपने लक्ष्य से ऊपर रहने के बीच केंद्रीय बैंक शुक्रवार को चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा।
महामारी की पहली लहर के बीच 22 मई, 2020 को रेपो दर में 0.4 प्रतिशत कटौती के बाद से केंद्रीय बैंक ने पिछली आठ समीक्षाओं में नीतिगत दरों को यथावत रखा हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।