रिजर्व बैंक की 9 घंटे चली बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार, लिए गए ये फैसले

By भाषा | Published: November 19, 2018 10:23 PM2018-11-19T22:23:52+5:302018-11-19T22:23:52+5:30

रिजर्व बैंक के पूंजी अधिशेष से जुड़े मामले पर गौर करेगी विशेषज्ञ समिति: आरबीआई

RBI will look into issues related to capital infusion of the Reserve Bank: RBI | रिजर्व बैंक की 9 घंटे चली बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार, लिए गए ये फैसले

रिजर्व बैंक की 9 घंटे चली बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार, लिए गए ये फैसले

मुंबई, 19 नवंबर (भाषा): भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक मंडल ने 9.69 करोड़ रुपये की अधिशेष पूंजी से संबंधित मुद्दे की जांच परख के लिये एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति के गठन का फैसला किया। साथ ही सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में फंसी परिसंपत्तियों के पुनर्गठन के लिये भी एक योजना पर विचार करने की भी सलाह दी है।

रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति के मुताबिक, सोमवार को 9 घंटे चली आरबीआई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला भी लिया गया है कि आरबीआई का वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) उन बैंकों से जुड़े मामलों की जांच करेगा, जिन्हें आरबीआई ने त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) की रूपरेखा के अंतर्गत रखा है।

केंद्रीय बैंक ने कहा, "आरबीआई के निदेशक मंडल ने बैंक की आर्थिक पूंजी रूपरेखा ढांचे की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया है। जिसके सदस्यों और संदर्भ शर्तों को भारत सरकार और आरबीआई द्वारा संयुक्त रूप से तय किया जायेगा।" 

केन्द्रीय बैंक के निदेशक मंडल ने रिजर्व बैंक को 25 करोड़ रुपये की कुल ऋण सुविधा के साथ छोटे एवं मझोले उद्योगों की दबाव वाली परिसंपत्तियों का पुनर्गठन करने की योजना पर विचार करने का भी सुझाव दिया है।

Web Title: RBI will look into issues related to capital infusion of the Reserve Bank: RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RBIआरबीआई