रिजर्व बैंक ने परिवारों के बीच सर्वेक्षण शुरू किया, मौद्रिक नीति में मिलती है मदद
By भाषा | Updated: August 28, 2021 20:31 IST2021-08-28T20:31:26+5:302021-08-28T20:31:26+5:30

रिजर्व बैंक ने परिवारों के बीच सर्वेक्षण शुरू किया, मौद्रिक नीति में मिलती है मदद
भारतीय रिजर्व बैंक ने परिवारों का अगले दौर का सर्वेक्षण शुरू करने की घोषणा की है। इसके जरिये केंद्रीय बैंक परिवारों की मुद्रास्फीति को लेकर संभावनाओं तथा उपभोक्ता के भरोसे का आकलन करता है। इससे रिजर्व बैंक को मौद्रिक नीति बनाने में मदद मिलती है। केंद्रीय बैंक नियमित आधार पर इस तरह का सर्वेक्षण करता है। रिजर्व बैंक ने परिवारों के मुद्रास्फीति की संभावनाओं (आईईएसएच) सर्वेक्षण के सितंबर, 2021 के दौर की घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत 18 शहरों में 6,000 परिवारों से कीमतों के उतार-चढ़ाव को लेकर संभावनाओं के बारे में पूछा जाएगा। यह सर्वेक्षण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना, रायपुर, रांची और तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा। उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) के सितंबर दौर के तहत परिवारों से सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार के परिदृश्य, कीमत स्तर तथा उनकी आय और खर्च से जुड़ी धारणाओं के बारे में पूछा जाएगा। यह सर्वेक्षण नियमित रूप से अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवतंनपुरम सहित 13 शहरों में किया जाता है। इसमें 13 शहरों में 5,400 लोगों की राय ली जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।