रुपे कार्ड, भीम यूपीआई से करते हैं ट्रांजेक्शन तो बैंकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जानें क्या है नियम और फायदे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2023 09:37 PM2023-01-16T21:37:12+5:302023-01-16T21:38:08+5:30

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट पर 14 जनवरी को जारी एक अधिसूचना में इस प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई है।

rbi Rupay card, Bhim UPI If you do transactions banks will get incentive amount can be benefit Rs 100, know what rules | रुपे कार्ड, भीम यूपीआई से करते हैं ट्रांजेक्शन तो बैंकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जानें क्या है नियम और फायदे

योजना यूपीआई लाइट और यूपीआई 123पे को भी बढ़ावा देगी।

Highlightsडिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के संबंध में की गई घोषणा का ही एक हिस्सा है।2,000 रुपये तक के लेनदेन की कुछ प्रतिशत राशि बैंकों को प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी।योजना यूपीआई लाइट और यूपीआई 123पे को भी बढ़ावा देगी।

नई दिल्लीः सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई मंच के जरिये दुकानों पर लगी पीओएस मशीनों एवं ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की बैंक प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट पर 14 जनवरी को जारी एक अधिसूचना में इस प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई है।

यह वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के संबंध में की गई घोषणा का ही एक हिस्सा है। इस योजना के तहत एक अप्रैल, 2022 की तारीख से बैंकों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। इसमें रुपे डेबिट कार्ड के जरिये किए गए लेनदेन और भीम यूपीआई से 2,000 रुपये तक के लेनदेन की कुछ प्रतिशत राशि बैंकों को प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि यह प्रोत्साहन योजना किफायती डिजिटल भुगतान मंच के तौर पर रुपे कार्ड एवं भीम यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के साथ ही बैंकों को भी एक मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह योजना यूपीआई लाइट और यूपीआई 123पे को भी बढ़ावा देगी।

दुकानदारों के पास लगी पीओएस मशीनों और ई-कॉमर्स मंचों पर रुपे कार्ड के जरिये किए गए भुगतान पर संबंधित बैंक को 0.4 प्रतिशत (अधिकतम 100 रुपये) की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। उद्योग क्षेत्रों के लिए भुगतान पर 0.15 प्रतिशत (अधिकतम छह रुपये) मिलेगा। वहीं भीम यूपीआई के जरिये दुकानदार को 2,000 रुपये तक का भुगतान किए जाने पर बैंक को लेनदेन की राशि का 0.25 प्रतिशत दिया जाएगा।

वहीं बीमा, म्यूचुअल फंड, शिक्षा एवं रेलवे के लिए किए गए भुगतान का 0.15 प्रतिशत मिलेगा। इस प्रोत्साहन योजना की अवधि अप्रैल, 2022 से एक साल तक रखी गई है। इसके लिए वित्तीय आवंटन 2,600 करोड़ रुपये तक सीमित रखा गया है। भाषा प्रेम प्रेम रमण रमण

Web Title: rbi Rupay card, Bhim UPI If you do transactions banks will get incentive amount can be benefit Rs 100, know what rules

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे