आरबीआई ने मई में शुद्ध रूप से 5.84 अरब डॉलर की खरीद की

By भाषा | Updated: July 15, 2021 23:17 IST2021-07-15T23:17:58+5:302021-07-15T23:17:58+5:30

RBI made net purchases of $5.84 billion in May | आरबीआई ने मई में शुद्ध रूप से 5.84 अरब डॉलर की खरीद की

आरबीआई ने मई में शुद्ध रूप से 5.84 अरब डॉलर की खरीद की

मुंबई 15 जुलाई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मई में अमेरिका डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा। उसने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 5.842 अरब डॉलर की खरीद की।

केंद्रीय बैंक के आंकड़े के अनुसार आरबीआई ने हाजिर बाजार से 7.142 अरब डॉलर की खरीद की। वहीं उसने 1.3 अरब डॉलर की बिकवाली की। बृहस्पतिवार को जारी आरबीआई के जुलाई महीने की मासिक पत्रिका से यह पता चला।

आरबीआई ने इस साल अप्रैल में शुद्ध रूप से 4.212 अरब डॉलर खरीदे थे। उसने कुल 8.182 अरब डॉलर खरीदे जबकि 3.97 अरब डॉलर बेचे।

आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्रीय बैंक ने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 68.315 अरब डॉलर खरीदे। उसने हाजिर बाजार से 162.479 अरब डॉलर खरीदे जबकि 94.164 अरब डॉलर बेचे।

वही मार्च 2021 में 64.944 अरब अमरीकी डॉलर की शुद्ध खरीद की तुलना में मई 2021 के अंत में बकाया शुद्ध खरीद 59.852 अरब अमरीकी डॉलर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI made net purchases of $5.84 billion in May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे