बैंक घोटालों को लेकर संसदीय समिति ने रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल को किया तलब
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 17, 2018 16:32 IST2018-04-17T15:53:47+5:302018-04-17T16:32:03+5:30
पिछले कुछ महीनों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंकों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले हो चुके हैं।

urjit patel
नई दिल्ली, 17 अप्रैल: पिछले कुछ महीनों से सामने आए बैंक घोटाले को लेकर संसदीय समिति ने 17 मई को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को बुलाया है। संसदीय समिति गवर्नर उर्जित पटेल से बैंकों में हो रहे घोटालों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 17 मई को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को बुलाया गया है। जहां उनसे घोटालों और अन्य बैंकिंग नियमों के बारे में पूछताछ होगी।
Parliamentary committee summons RBI Governor on 17th May: Sources
— ANI (@ANI) April 17, 2018
मंगलवार को कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्त समिति ने वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार से बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कई सवाल उठाए। जिसके बाद ही यह खबर सामने आई है कि संसदीय समिति ने 17 मई को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को बुलाया है।
सूत्रों के मुताबिक 17 मई को आरबीआई से यह पूछा जाएगा कि यहां यह बैंकों में हो रहे घोटालों को कैसे कम किया जाए। इसके अलावा इस बात पर भी जानकारी ली जाएगी कि क्या आरबीआई को किसी ओर तरह की पावर की जरूरत है। जिससे यह घोटाले रोके जा सके।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दर्जनों बैंक घोटाले सामने आए हैं। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंकों के घोटाले हुए हैं।