आरबीआई गवर्नर ने वृद्धि को समर्थन के लिए उदार रुख का किया बचाव

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:14 IST2021-12-08T19:14:12+5:302021-12-08T19:14:12+5:30

RBI governor defends liberal stance to support growth | आरबीआई गवर्नर ने वृद्धि को समर्थन के लिए उदार रुख का किया बचाव

आरबीआई गवर्नर ने वृद्धि को समर्थन के लिए उदार रुख का किया बचाव

मुंबई, आठ दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को वृद्धि को समर्थन देने के लिए केंद्रीय बैंक के अपनाए गए उदार रुख का बचाव किया।

दास ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच अभी हमारा ध्यान वृद्धि को समर्थन देने पर है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बुधवार को रेपो दर को चार प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर कायम रखा है। एमपीसी ने लगातार नौवीं बार रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है।

दास ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए उपायों से अगले वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर पांच प्रतिशत पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि ईंधन कीमतों में कमी तथा अच्छी फसल की संभावना से भी मुद्रास्फीति के नीचे आने की गुंजाइश है।

गवर्नर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियों कोविड-पूर्व के स्तर को पार कर चुकी हैं। इसके बावजूद निजी उपभोग और निवेश जैसे क्षेत्र अब भी पीछे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI governor defends liberal stance to support growth

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे