RBI ने Yes Bank के ग्राहकों को दिलाया भरोसा, कहा- आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित, चिंता ना करें, जानें और क्या-क्या कहा?
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 16, 2020 16:52 IST2020-03-16T16:52:36+5:302020-03-16T16:52:36+5:30
यस बैंक ने ट्वीट जारी कर कहा है, ‘‘हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे। बैंकिंग सेवायें शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 को आप हमारी देशभर में फैली 1,132 शाखाओं में से किसी भी शाखा में जा सकते हैं।''

Shaktikanta Das (RBI Govenor ) File Photo
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कहा है कि यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, मैं येस बैंक के जमाकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। मोराटोरियम को बुधवार 18 मार्च शाम 6 बजे हटा दिया जाएगा।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यस बैंक संकट के समाधान को लेकर सरकार तथा केंद्रीय बैंक ने त्वरित कदम उठाये हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि यस बैंक का पुनर्गठन भरोसेमंद और मजबूती से होगा। उन्होंने कहा, बैंक निजी क्षेत्र की इकाई बना रहेगा।
RBI Govenor Shaktikanta Das: I would like to convey to the depositors of #YesBank, through you, that their money is completely safe and there is nothing to worry. There is no reason for any undue worry. https://t.co/8eIjaHGmNU
— ANI (@ANI) March 16, 2020
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, निजी क्षेत्र के छोटे बैंकों समेत बैंकों की सेहत बेहतर, यस बैंक मजबूत पुनरूद्धार योजना के अंतर्गत है।
यस बैंक के ग्राहकों के लिये 18 मार्च से सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी, ट्वीट कर बैंक ने दी जानकारी
यस बैंक के ग्राहक बुधवार शाम से बैंक की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस दिन बैंक के कामकाज पर लगाई गई रोक को उठा लिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगा दी थी। बैंक के ग्राहकों के लिये 3 अप्रैल तक खाते से 50 हजार रुपये तक की निकासी सीमा तय कर दी गई थी।
बहरहाल, शनिवार को जारी अधिसूचना में सरकार ने कहा कि बैंक पर लगी इस रोक को 18 मार्च शाम छह बजे उठा लिया जाएगा। यस बैंक ने ट्वीट जारी कर कहा है, ‘‘हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे। बैंकिंग सेवायें शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 को आप हमारी देशभर में फैली 1,132 शाखाओं में से किसी भी शाखा में जा सकते हैं और हमारी तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘आप हमारी सभी डिजिटल सेवाओं और प्लेटफार्म को @RBI @FinMinIndia पर भी प्राप्त कर सकते हैं।’’