आरबीआई आंकड़ा रखरखाव नियम: मास्टकार्ड ने ऑडिट रिपोर्ट रिजर्व बैंक को सौंपी

By भाषा | Updated: July 30, 2021 23:58 IST2021-07-30T23:58:17+5:302021-07-30T23:58:17+5:30

RBI data maintenance rules: Mastercard submits audit report to RBI | आरबीआई आंकड़ा रखरखाव नियम: मास्टकार्ड ने ऑडिट रिपोर्ट रिजर्व बैंक को सौंपी

आरबीआई आंकड़ा रखरखाव नियम: मास्टकार्ड ने ऑडिट रिपोर्ट रिजर्व बैंक को सौंपी

नयी दिल्ली, 30 जुलाई अमेरिका की भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्थानीय स्तर पर आंकड़े रखे जाने के नियमों के अनुपालन को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक को ऑडट रिपोर्ट सौंप दी है।

स्थानीय स्तर पर आंकड़े रखे जाने से जुड़े नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर आरबीआई ने 14 जुलाई को मास्टरकार्ड पर नये क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड जारी करने को लेकर अनिश्चितकाल के लिये पाबंदी लगा दी थी। पाबंदी 22 जुलाई से प्रभाव में आयी।

स्थानीय स्तर पर आंकड़े रखने के नियमों के तहत कंपनी को भारतीय ग्राहकों के आंकड़े देश में ही रखने की जरूरत है।

मास्टरकार्ड ने पीटीआई-भाषा के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘आरबीआई ने जब अप्रैल 2021 में हमसे स्थानीय स्तर पर आंकड़े रखने के बारे में अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा था, हमने अनुपालन को दिखाने के लिये डेलॉयट की सेवा ली थी।’’

उसने कहा, ‘‘हम अपैल से आरबीआई के लगातार संपर्क में रहे हैं और 20 जुलाई, 2021 को हमने इस बारे में रिपोर्ट आरबीआई को सौंपी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI data maintenance rules: Mastercard submits audit report to RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे