RBI data: बैंकों ने नौ साल में 10,16,617 करोड़ रुपये की वसूली की, रिजर्व बैंक के आंकड़ों में खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2023 22:34 IST2023-07-26T22:31:54+5:302023-07-26T22:34:51+5:30

RBI data: बड़े कर्जों से संबंधित आंकड़ों के केंद्रीय संग्राहक (सीआरआईएलसी) के मुताबिक, अधिसूचित बैंकों का 1,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज वाली कंपनियों पर बकाया मार्च, 2023 के अंत में 1,03,975 करोड़ रुपये था।

RBI data Banks recovered Rs 1016617 crore in nine years revealed pm narendra modi shaktikant das | RBI data: बैंकों ने नौ साल में 10,16,617 करोड़ रुपये की वसूली की, रिजर्व बैंक के आंकड़ों में खुलासा

file photo

Highlightsकर्जदाताओं के कर्जों के बारे में आंकड़ों को एकत्रित, भंडारण और विश्लेषण करता है।बैंकों के लिए साप्ताहिक आधार पर उसे आंकड़े देना जरूरी होता है। मार्च, 2023 में यह घटकर 2,66,491 करोड़ रुपये रह गया।

RBI data: फंसे कर्जों का बोझ कम करने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक के स्तर पर किए गए उपायों से बैंक पिछले नौ साल में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि की वसूली करने में सफल रहे हैं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, देश के अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने पिछले नौ वित्त वर्षों में कुल 10,16,617 करोड़ रुपये की वसूली की है।

बड़े कर्जों से संबंधित आंकड़ों के केंद्रीय संग्राहक (सीआरआईएलसी) के मुताबिक, अधिसूचित बैंकों का 1,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज वाली कंपनियों पर बकाया मार्च, 2023 के अंत में 1,03,975 करोड़ रुपये था। रिजर्व बैंक की तरफ से गठित सीआरआईएलसी कर्जदाताओं के कर्जों के बारे में आंकड़ों को एकत्रित, भंडारण और विश्लेषण करता है।

बैंकों के लिए साप्ताहिक आधार पर उसे आंकड़े देना जरूरी होता है। आरबीआई का आंकड़ा बताता है कि बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक फंसे कर्जों की मात्रा पिछले पांच वर्षों में घटी है। वित्त वर्ष 2018-19 के अंत में बकाया एनपीए 7,09,907 करोड़ रुपये था लेकिन मार्च, 2023 में यह घटकर 2,66,491 करोड़ रुपये रह गया।

Web Title: RBI data Banks recovered Rs 1016617 crore in nine years revealed pm narendra modi shaktikant das

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे