नयी दिल्ली, 14 जून रत्तनइंडिया पावर लिमिटेड (आरपीएल) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के चलते पैदा हुए चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद उसने पिछले 15 महीनों में 1,219 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है, जिसमें 200 करोड़ रुपये का समय पूर्व भुगतान शामिल है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद आरपीएल ने पिछले 15 महीनों के दौरान कर्जदाताओं को 1,219 करोड़ रुपये चुकाए हैं, जिसमें समय से पहले भुगतान के रूप में 200 करोड़ रुपये शामिल हैं।’’
कंपनी की मौजूदा ऋण स्थिति के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।
रत्तनइंडिया समूह बिजली उत्पादन और वित्त कारोबार में शामिल है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वह महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक में कोयला आधारित ताप बिजली परियोजना विकसित कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।