राणे ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 17:46 IST2021-10-27T17:46:40+5:302021-10-27T17:46:40+5:30

Rane inaugurates awareness program to promote entrepreneurship | राणे ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया

राणे ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को उद्यमिता को बढ़ावा देने, आर्थिक वृद्धि को गति देने के उद्देश्य से घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने लिए राष्ट्रीय स्तर के जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम - ‘संभव’ - सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी छात्रों से हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने और उद्यमी बनने की अपील करता हूं।’’

राणे ने कहा कि सरकार सकल घरेलू उत्पाद और निर्यात में एमएसएमई के योगदान को बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

एमएसईएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने भी एमएसएमई क्षेत्र के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान को मौजूदा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और रोजगार सृजन 11 करोड़ से 15 करोड़ करने पर जोर दिया।

मंत्रालय के तहत जन पहुंच कार्यक्रम - संभव - एक महीने की पहल होगी जिसमें देश के सभी हिस्सों के विभिन्न कॉलेजों एवं आईटीआई के छात्रों को उद्यमिता अपनाने के लिए मंत्रालय के 130 क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।

अभियान के दौरान कॉलेज के छात्रों को मंत्रालय द्वारा लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

देशभर के 1,300 से अधिक कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 1,50,000 छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rane inaugurates awareness program to promote entrepreneurship

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे