Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: तीज मनाओ और इनाम जीतो, 7 और 8 अगस्त को तीज महोत्सव, बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2024 17:37 IST2024-07-31T17:36:36+5:302024-07-31T17:37:05+5:30

Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की तीज की सवारी आन-बान और शान से सिटी पैलेस से निकाली जाएगी, लोक कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों के लिए भी जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ व ताल कटोरा पर मंच बनाए जाएंगे, जिससे शहरवासी तीज की सवारी का अधिक से अधिक आनंद उठा सकें।

Rajasthan Tourism Teej Mahotsav live update celebrated very special unique style 7th and 8th August 2024 chance to win prizes | Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: तीज मनाओ और इनाम जीतो, 7 और 8 अगस्त को तीज महोत्सव, बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा

Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: तीज मनाओ और इनाम जीतो, 7 और 8 अगस्त को तीज महोत्सव, बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा

Highlightsचुनिंदा फोटोग्राफ्स को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतिभागी तीज महोत्सव से जुड़ी पांच-पांच फोटो भेज सकेंगे।

Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाला तीज महोत्सव इस बार बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने नवाचार करते हुए इस बार महोत्सव को और अधिक विस्तार दिया है। 7 व 8 अगस्त को तीज महोत्सव, तीज के रंग, राजस्थान के संग  थीम पर आयोजित किया जाएगा। विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार शहर के चुनिंदा पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् बनाए जाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा इस बार अल्बर्ट हॉल, हवामहल, सिटी पैलेस आदि मुख्य पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् बनाएगा, इन पॉइंटस् के जरिए शहरवासियों सहित देशी-विदेश पर्यटक तीज महोत्सव की यादों को संजो कर रख सकेंगे। गौरतलब है कि हरियाली तीज से त्योहारों की शुरुआत होती है।

यह जीवन, उर्वरता, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। शेखावत ने बताया की तीज की सवारी आन-बान और शान से सिटी पैलेस से निकाली जाएगी, लोक कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों के लिए भी जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ व ताल कटोरा पर मंच बनाए जाएंगे, जिससे शहरवासी तीज की सवारी का अधिक से अधिक आनंद उठा सकें।

इस बार लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ मनोहारी आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार शोभा यात्रा में आएसी व जैल बैंड द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पर्यटन विभाग द्वारा तीज माता की शोभायात्रा और अधिक यादगार बनाने के लिेए पर्यटकों के लिए हिन्द होटल के समीप ही अन्य स्थानों पर भी बैठक व्यवस्था की जाएगी साथ ही तीज माता की शोभायात्रा पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा भी होगी। 

फोटो कॉन्टेसट होगा, इंफ्लेंजुएर्स करेंगे प्रमोट

तीज महोत्सव की थीम तीज के रंग... राजस्थान के संग रखी गई है। इसके साथ ही विभाग द्वारा फोटो कॉन्टेसट का आयोजन होगा, जिसके तहत 11 अगस्त तक विभाग के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर प्रतिभागी तीज महोत्सव से जुड़ी पांच-पांच फोटो भेज सकेंगे। चुनिंदा फोटोग्राफ्स को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीं तीज महोत्सव को राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए विभाग तीज महोत्सव के दौरान इंफ्लेजुएर्स को भी बुलाएगा, उनकी नजरिए से भी तीज महोत्सव की रील्स पोस्ट की जाएगी। यह इंफ्लेजुएर्स तीज के रंग.. राजस्थान के संग थीम के साथ-साथ तीज के रंग.. घेवर के संग, तीज के रंग.. लहरिया के संग.... व तीज के रंग आभूषणों के संग आदि थीम को इस महोत्सव में शामिल करेंगे। 

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए तीज महोत्सव जुड़ेंगे प्रवासी

विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार इस बार तीज की सवारी व सांस्कृतिक गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग विभागीय वैवसाइट व विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर की जाएगी। त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, अल्बर्ट हॉल व तालकटोरा पर एलईडी स्क्रीन्स लगेंगी।

उन्होंने कहा कि इस तरह से राजस्थान के तीज महोत्सव व इस दिन आयोजित होने वाले परम्परागत् आयोजन को दुनिया भर में लोग न सिर्फ देख सकेंगे वरन उनका सीधा जुड़ाव भी तीज महोत्सव से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में तीज महोत्सव की धार्मिक मान्यता है और इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है, ऐसे में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रवासियों को भी तीज महोत्सव से जोड़ने का प्रयास राजस्थान पर्यटन विभाग कर रहा है।

Web Title: Rajasthan Tourism Teej Mahotsav live update celebrated very special unique style 7th and 8th August 2024 chance to win prizes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे