स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:33 IST2021-05-17T18:33:04+5:302021-05-17T18:33:04+5:30

Rajasthan is second in the country in the Smart City Mission | स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर

जयपुर, 17 मई स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केन्द्र सरकार की 36 राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों की ‘ऑनलाइन’ रैंकिंग में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है।

यहां जारी एक बयान के अनुसार स्मार्ट सिटी मिशन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में राजस्थान दूसरे स्थान पर है। वहीं 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर 8वें, कोटा 11वें, अजमेर 29वें एवं जयपुर 36 वें स्थान पर है।

स्मार्ट सिटी क्रियान्वयन के संबंध में केंद्र की रैंकिंग आधार मुख्यतः परियोजना का क्रियान्वयन, प्रगतिरत कार्य एवं निविदाधीन कार्य, प्राप्त फंड का उपयोग व केंद्र को समय-समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है।

नगरीय विकास आवासन स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान के 4 शहरों जयपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा को शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के चार शहरों को अब तक कुल प्राप्त राशि 1,845 करोड़ रुपये में से 1563 करोड़ रुपये का व्यय विभिन्न परियोजना में किया गया। प्रदेश के चार शहरों में 3965 करोड़ रुपये की परियोजना राशि में से 448 करोड़ रुपये के 138 कार्य पूर्ण तथा 2772 करोड़ रुपये के 178 काम प्रगतिरत व 145 करोड़ रुपये के 17 कार्य प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत जन अपेक्षाओं के अनुरूप जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श एवं स्मार्ट सिटी की दिशा निर्देशों के आधार पर जयपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा शहरों में जनोपयोगी के नए कार्यो को सम्मिलित किया गया है।

कार्यो के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सीपीएम-पीईआरटी आधारित कार्य योजना बनायी गयी तथा प्रभावी निगरानी की गयी। कार्यों की निरंतर एवं नियमित समीक्षा के चलते कोरोना काल के दौरान भी विकास गति को बनाये रखा जा सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan is second in the country in the Smart City Mission

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे