चाहे अडानी हो, अंबानी या फिर अमित शाह के बेटे जय, हम सभी का स्वागत करेंगे, सीएम अशोक गहलोत ने कहा-हम रोजगार और निवेश चाहते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2022 09:12 PM2022-10-08T21:12:59+5:302022-10-08T21:14:03+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को गौतम अडानी को लेकर एक मुद्दा बनाया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Rajasthan CM Ashok Gehlot says will welcome all industrialists, whether it's Ambani, Adani or Amit Shah's son jay shah | चाहे अडानी हो, अंबानी या फिर अमित शाह के बेटे जय, हम सभी का स्वागत करेंगे, सीएम अशोक गहलोत ने कहा-हम रोजगार और निवेश चाहते हैं

गहलोत ने उद्योगपति गौतम अडानी की तारीफ की थी।

Highlightsगहलोत ने उद्योगपति गौतम अडानी की तारीफ की थी।भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसा था।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस पर तंज कसने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निंदा करते हुए कहा कि ‘निवेश राजस्थान सम्मेलन’ निजी कार्यक्रम नहीं था और इसमें 3000 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

उन्होंने कहा कि ‘‘ यह मुद्दा बनाना भाजपा को महंगा पड़ेगा.. यह उनके उल्टा पडे़गा.. जितना विरोध करेंगे.. हर नौजवान कहेगा मुझे जो सुविधा मिल रही है रोजगार के अवसर मिल रहे हैं उनपर आप (भाजपा) क्यों संकट पैदा कर रहे हो।’’ गहलोत ने कहा कि यह निजी कार्यक्रम नहीं है और कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है, ऐसी स्थिति में अड़चन पैदा करने की कोशिश की मैं निंदा करता हूं।

गहलोत ने शनिवार को ‘निवेश राजस्थान सम्मेलन’ के दूसरे दिन संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “चाहे अडानी हों, अंबानी हों या फिर अमित शाह के बेटे जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे। हम रोजगार और निवेश चाहते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को गौतम अडानी को लेकर एक मुद्दा बनाया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “मैं इसकी निंदा करता हूं। इसे मुद्दा बनाना भाजपा को महंगा पड़ेगा।” ‘इन्वेस्ट राजस्थान सम्मेलन’ के उद्घाटन समारोह के दौरान गहलोत ने उद्योगपति गौतम अडानी की तारीफ की थी जिसे लेकर भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसा था।

अडानी उन उद्योगपतियों में शामिल हैं, जिनके नाम का जिक्र राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केवल बड़े उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाते समय करते हैं। गौरतलब है कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी ने शुक्रवार को ‘निवेश राजस्थान सम्मेलन-2022‘ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और गहलोत के समक्ष उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

वह मंच पर गहलोत के बगल में बैठे थे। इस दौरान गहलोत ने अडाणी की प्रशंसा की और उन्हें ‘गौतम भाई’ कहकर संबोधित किया। अडाणी ने अगले पांच से सात वर्षों में राज्य में 10,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा सुविधा की स्थापना, सीमेंट संयंत्र का विस्तार और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन के लिये राज्य में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

जब गहलोत ने यहां सम्मेलन में अडाणी की प्रशंसा की तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया और कहा था कि केंद्र "पूंजीवादी मित्रों" के कई करोड़ रुपये का ऋण माफ कर रहा है जबकि अन्य लोग कर्ज का जीवन में जी रहे हैं।

गहलोत द्वारा शुक्रवार को अडानी की प्रशंसा करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। देवनानी ने ट्वीट में कहा ‘‘अडाणी का नाम लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाले मुख्यमंत्री जी ने अपनी अस्थिर सरकार एव अपने अंतिम समय में राजस्थान के करोड़ों नागरिकों के मध्य अड़ाणी की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।’’

उन्होंने निवेश समिट के दौरान गहलोत और अडानी की साथ बैठे हुए तस्वीर साझा करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जी जिस अडाणी समूह को पानी पी-पी कर कोसते रहते हैं, आज निवेश राजस्थान समिट में उन्हीं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की यह दुर्लभ तस्वीर कांग्रेस आलाकमान को आइना दिखा रही है।’’

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot says will welcome all industrialists, whether it's Ambani, Adani or Amit Shah's son jay shah

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे