रेलवे का माल लदान जुलाई में 18.43 प्रतिशत बढ़कर 11.27 करोड़ टन पर

By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:17 IST2021-08-02T21:17:04+5:302021-08-02T21:17:04+5:30

Railways freight loading up 18.43 per cent to 112.7 million tonnes in July | रेलवे का माल लदान जुलाई में 18.43 प्रतिशत बढ़कर 11.27 करोड़ टन पर

रेलवे का माल लदान जुलाई में 18.43 प्रतिशत बढ़कर 11.27 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, दो अगस्त भारतीय रेल ने जुलाई महीने में अभी तक का सबसे ऊंचा माल लदान दर्ज किया है।

भारतीय रेल ने जुलाई 2021 में (जुलाई, 2020 की तुलना में 18.43 प्रतिशत ज्यादा) 1.75 करोड़ टन की बढ़ोतरी के साथ अभी तक का सबसे ज्यादा 11.27 करोड़ टन माल लदान हासिल किया, जबकि इससे पहले जुलाई, 2019 में 9.97 करोड़ टन के साथ रेलवे का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था। वहीं जुलाई, 2020 में रेलवे ने 9.51 करोड़ टन माल का लदान किया था।

रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोयले के लदान में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। जुलाई, 2021 में कोयले का लदान 93.1 लाख टन रहा, जो जुलाई, 2020 की तुलना में 23.47 प्रतिशत अधिक है।

इसी तरह सीमेंट क्षेत्र का लदान 26.71 प्रतिशत बढ़कर 23.1 लाख टन पर पहुंच गया। इस्पात क्षेत्र का लदान 8.72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.5 लाख टन रहा।

रेलवे का लौह अयस्क का लदान 14.05 प्रतिशत बढ़कर 18.1 लाख टन पर पहुंच गया। वहीं लौह अयस्क के अलावा इस्पात के अन्य कच्चे माल का लदान 48.62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8.8 लाख टन रहा।

इस साल जुलाई में खाद्यान्न का लदान 7.89 प्रतिशत बढ़कर 4.3 लाख टन पर पहुंच गया। वहीं कंटेनर सेवाओं में 7.89 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि अन्य उत्पादों का लदान 13.34 प्रतिशत बढ़कर 11.1 लाख टन पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways freight loading up 18.43 per cent to 112.7 million tonnes in July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे