QS Rankings: क्यूएस रैंकिंग जारी?, दुनिया के शीर्ष 100 संस्थानों में आईआईएम अहमदाबाद, बैंगलोर और कलकत्ता, देखें लिस्ट, नंबर-1 स्टेनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 25, 2024 18:01 IST2024-09-25T17:24:47+5:302024-09-25T18:01:17+5:30

QS Rankings: तीन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद को बुधवार को घोषित क्यूएस रैंकिंग में अपने एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए दुनिया के शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान मिला है। तीन आईआईएम हैं आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता।

QS Rankings 3 IIMs, Indian School of Business world's top 100 MBA 14 Indian B-schools including 7 IIMs and ISB figure courses Stanford School of Business top | QS Rankings: क्यूएस रैंकिंग जारी?, दुनिया के शीर्ष 100 संस्थानों में आईआईएम अहमदाबाद, बैंगलोर और कलकत्ता, देखें लिस्ट, नंबर-1 स्टेनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस

file photo

HighlightsQS Rankings: स्टेनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस शीर्ष पर कायम है।QS Rankings: दुनिया के शीर्ष 100 संस्थानों में शामिल हैं।QS Rankings: एमबीए पाठ्यक्रम रोजगार के मामले में दुनिया के शीर्ष 50 में शामिल हैं।

QS Rankings: क्यूएस रैंकिंग जारी कर दिया गया है। रैंकिंग में तीन आईआईएम, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए दुनिया के शीर्ष 100 संस्थानों में शामिल हैं। आईआईएम अहमदाबाद, बैंगलोर और कलकत्ता के एमबीए पाठ्यक्रम रोजगार के मामले में दुनिया के शीर्ष 50 में शामिल हैं। एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में सात आईआईएम और आईएसबी सहित 14 भारतीय संस्थान शामिल हैं। स्टेनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस शीर्ष पर कायम है।

साथ ही, तीनों प्रबंधन संस्थानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए शीर्ष 50 में स्थान मिला है। चौदह भारतीय पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रमों ने 2025 के लिए क्यूएस की वैश्विक सूची में स्थान हासिल किया है, जिसमें तीन नए संस्थान शामिल हैं। अमेरिका का स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस लगातार पांचवें वर्ष भी प्रबंधन स्थानों में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

क्यूएस ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2025 के तहत 58 देशों और क्षेत्रों के 340 सर्वश्रेष्ठ वैश्विक एमबीए पाठ्यक्रम और मास्टर डिग्री का विश्लेषण किया गया है। इनमें प्रबंधन, वित्त, विपणन, बिजनेस एनालिटिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में मास्टर्स डिग्री शामिल हैं।

क्यूएस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेसिका टर्नर ने कहा, ‘‘ये रैंकिंग वैश्विक व्यावसायिक शिक्षा परिदृश्य में करियर-उन्मुख छात्रों के लिए स्वतंत्र दृष्टिकोण प्रदान करती है। विस्तृत तुलनात्मक विश्लेषण प्रदान करके, ये रैंकिंग भावी छात्रों को उनके करियर लक्ष्यों के अनुरूप कार्यक्रमों के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे उनका लक्ष्य कॉरपोरेट जगत में नेतृत्व करना हो, स्टार्ट-अप में नवाचार करना हो, या सार्वजनिक क्षेत्र में प्रभाव डालना हो, छात्र अपने पेशेवर पथ को आकार देने में इन अंतर्दृष्टियों का उपयोग कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय संस्थान आज के जटिल और गतिशील व्यावसायिक वातावरण में काम करने के लिए तैयार प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।

विशेष रूप से रोजगार और पूर्व छात्रों के प्रभाव के नजरिये से आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता का मजबूत प्रदर्शन शीर्ष-स्तरीय वैश्विक प्रतिभा को आकार देने की भारत की क्षमता को दर्शाता है।’’ टर्नर ने कहा, ‘‘हालांकि, अंतरराष्ट्रीयकरण और लैंगिक विविधता से संबंधित मौजूदा चुनौतियां सुधार के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र बने हुए हैं।

इन अंतरालों को पाटना न केवल भारत के अग्रणी प्रबंधन स्थानों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अधिक समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। रैंकिंग में आईआईएम कोझिकोड ने 151-200 बैंड में अपनी शुरुआत की है, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद और सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251 प्लस बैंड में शामिल हैं।

Web Title: QS Rankings 3 IIMs, Indian School of Business world's top 100 MBA 14 Indian B-schools including 7 IIMs and ISB figure courses Stanford School of Business top

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे