जीवीके के साथ बिजली खरीद समझौता खत्म करेगा पंजाब, चन्नी ने मंजूरी दी

By भाषा | Updated: October 30, 2021 18:36 IST2021-10-30T18:36:23+5:302021-10-30T18:36:23+5:30

Punjab to end power purchase agreement with GVK, Channi approves | जीवीके के साथ बिजली खरीद समझौता खत्म करेगा पंजाब, चन्नी ने मंजूरी दी

जीवीके के साथ बिजली खरीद समझौता खत्म करेगा पंजाब, चन्नी ने मंजूरी दी

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी जीवीके के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) को उच्च लागत के कारण समाप्त करने के पंजाब राज्य विद्युत निगम लि. (पीएसपीसीएल) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएसपीसीएल ने कंपनी के साथ समझौते को समाप्त करने का नोटिस जारी किया है।

यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेता लोगों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए पिछली शिरोमणि अकाली-भाजपा सरकार के दौरान हस्ताक्षरित 'दोषपूर्ण' पीपीए को खत्म करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

पीएसपीसीएल ने जीवीके को शनिवार को उच्च लागत और गुणवत्ता के मामले में नीचे होने के कारण पीपीए को रद्द करने का नोटिस दिया है।

चन्नी ने कहा कि यह कदम महंगी बिजली के बोझ को कम करके उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab to end power purchase agreement with GVK, Channi approves

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे