पसंदीदा निवेश गंतव्य बनने की राह पर है पंजाब: अमरिंदर
By भाषा | Updated: July 2, 2021 23:28 IST2021-07-02T23:28:58+5:302021-07-02T23:28:58+5:30

पसंदीदा निवेश गंतव्य बनने की राह पर है पंजाब: अमरिंदर
चंडीगढ़, दो जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को निवेश के एक मजबूत माहौल को बढ़ावा देने में राज्य की सफलता पर संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि पंजाब भारत के औद्योगिक नक्शे पर अगुआ बनने और सबसे पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य बनने की राह पर अग्रसर है।
राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश के अनुकूल तंत्र के निर्माण में हुई शानदार प्रगति की सराहना की जिसके तहत मई 2021 तक 86,819 करोड़ रुपए के 2,661 निवेश प्रस्ताव हासिल हुए हैं जिनमें 3,23,260 नौकरियों का सृजन करने की क्षमता है।
सिंह ने कहा कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्र ने "मार्च 2017 में उनकी सरकार के गठन के बाद से व्यापक प्रगति" देखी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गयी उद्योग अनुकूल नीतियों ने व्यापार में आसानी को बढ़ावा दिया है और उनसे निवेशकों का भरोसा हासिल हुआ है।
उन्होंने साथ ही कहा कि कोविड-19 संकट की वजह से अर्थव्यवस्था मंद पड़ने के बावजूद मई में राज्य को 2,277 करोड़ रुपए के 267 निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
सिंह ने राज्य में निवेश बढ़ाने में पंजाब निवेश संवर्धन ब्यूरो (पीबीआईपी) के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ब्यूरो ने संभावित निवेशकों, उद्यमियों को राज्य में अपनी इकाइयां लगाने के लिये त्वरित मंजूरी दिलाने की दिशा में कई अहम कदम उठाये।
उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य के हर जिले में उद्योग एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो स्थापित किये जाने से राज्य में कारोबार सुगमता को और बढ़ावा मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।