दलहन संघ का सरकार से दालों के खुदरा दाम उनके थोक मूल्यों के अनुरूप रखने को कदम उठाने का आग्रह
By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:35 IST2021-07-05T16:35:42+5:302021-07-05T16:35:42+5:30

दलहन संघ का सरकार से दालों के खुदरा दाम उनके थोक मूल्यों के अनुरूप रखने को कदम उठाने का आग्रह
मुंबई, पांच जुलाई दलहन और अनाज व्यापार एवं उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत दलहन एवं अनाज संघ (आईपीजीए) ने सोमवार को कहा कि उसने सरकार से खुदरा बाजार में दालों और अनाज की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाये जाने का आग्रह किया है।
आईपीजीए ने एक बयान में कहा कि सरकार या उपभोक्ता मामलों के विभाग को एक ऐसी प्रक्रिया तैयार करनी चाहिए जिसके जरिये दाल- दलहन के खुदरा दाम को थोक मूल्यों के साथ तालमेल बिठाते हुये उपयुक्त ढंग से समायोजित किया जा सके।
आईपीजीए ने कहा कि वर्तमान में दालों की खुदरा कीमतों के मामले में कोई नियमन नहीं है, जिससे कीमतों में अंधाधुंध वृद्धि होती है और उसका खामियाजा आखिरकार उपभोक्ता को भुगतना पड़ता है।
आईपीजीए ने कहा कि सरकार को तत्काल कदम उठाते हुये दालों और अनाज की खुदरा कीमतों को नियमन के दायरे में लाने की आवश्यकता है, ताकि ऊंची मुद्रास्फीति से जूझ रहे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।