‘हिट एंड रन’ सड़क दुर्घटनाओं के लिए मुआवजे को 2 लाख तक बढ़ाने का प्रस्ताव

By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:46 IST2021-08-04T23:46:04+5:302021-08-04T23:46:04+5:30

Proposal to increase compensation to 2 lakh for hit and run road accidents | ‘हिट एंड रन’ सड़क दुर्घटनाओं के लिए मुआवजे को 2 लाख तक बढ़ाने का प्रस्ताव

‘हिट एंड रन’ सड़क दुर्घटनाओं के लिए मुआवजे को 2 लाख तक बढ़ाने का प्रस्ताव

नयी दिल्ली चार अगस्त (भाष) सरकार ने ‘हिट एंड रन’ सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हिट एंड रन सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने के लिए एक योजना प्रस्तावित की है। जिसमे सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 रुपये का मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 के दौरान देश में हुई कुल 4,49,002 सड़क दुर्घटनाओं में 1,51,113 लोगों की मौत हुई थीं।

मंत्रालय ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘हिट एंड रन दुर्घटना पीड़ितों के मुआवजे के लिए योजना में बदलाव की जरुरत है। गंभीर चोट के लिए 12,500 रुपये से 50,000 रुपये और मृत्यु के लिए 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2,00,000 रुपये। यह योजना 1989 में बनी हर्जाना योजना की जगह लागू की जायेगी।’’

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2019 के दौरान दिल्ली में 'हिट एंड रन' सड़क दुर्घटनाओं में 536 लोग मारे गए और 1,655 लोग घायल हो गए। मंत्रालय ने इस प्रस्तावित योजना के लिए 30 दिनों में हितधारकों से टिप्पणी भी मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal to increase compensation to 2 lakh for hit and run road accidents

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे