गुरुग्राम-फरीदाबाद में स्वतंत्र मंजिलों वाली परियोजनाएं बढ़ीः एनेरॉक

By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:17 IST2021-11-03T19:17:47+5:302021-11-03T19:17:47+5:30

Projects with independent floors increased in Gurugram-Faridabad: Enrock | गुरुग्राम-फरीदाबाद में स्वतंत्र मंजिलों वाली परियोजनाएं बढ़ीः एनेरॉक

गुरुग्राम-फरीदाबाद में स्वतंत्र मंजिलों वाली परियोजनाएं बढ़ीः एनेरॉक

नयी दिल्ली, तीन नवंबर कोविड महामारी के दौरान स्वतंत्र रिहाइश को लेकर लोगों के बीच बढ़ते रुझान को देखते हुए राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में जनवरी-सितंबर 2021 के दौरान रियल एस्टेट कंपनियों ने करीब 4,500 स्वतंत्र मंजिलों के निर्माण वाली परियोजनाएं शुरू कीं।

प्रॉपर्टी बाजार की विश्लेषक कंपनी एनेरॉक के मुताबिक इन दोनों शहरों में जनवरी-सितंबर 2021 के दौरान शुरू हुई कुल निर्माणाधीन इकाइयों में से 40 फीसदी स्वतंत्र मंजिलों की हैं। एनेरॉक के उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में इन नौ महीनों में करीब 10,970 आवासीय इकाइयों का ऐलान किया गया जिनमें से करीब 4,500 स्वतंत्र मंजिलें हैं।

उन्होंने कहा कि अगले साल भी इन दोनों शहरों में 20,000 से अधिक स्वतंत्र मंजिलें बनाए जाने की घोषणा हो सकती है।

कुमार ने स्वतंत्र मंजिलों की निर्माण परियोजनाओं में आई इस तेजी के लिए महामारी से उपजी चिंताओं के अलावा हरियाणा सरकार की दीन दयाल जन आवास योजना को भी एक कारक बताया है। इस योजना के तहत कंपनियों को चार मंजिली इमारतें बनाने की अनुमति दी गई है जिसकी सभी मंजिले अलग-अलग बेची जा सकती हैं।

एनेरॉक के मुताबिक बहुमंजिली इमारतों की तुलना में इन इमारतों के विकास में कम समय लगता है जिससे एक साल के भीतर ही आय होनी शुरू हो जाती है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय में डीएलएफ, एम3एम, त्रेहन, सिग्नेचर ग्लोबल, बीपीटीपी और रहेजा जैसे बड़े डेवलपर भी स्वतंत्र मंजिलों वाली परियोजनाओं में दिलचस्पी लेने लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Projects with independent floors increased in Gurugram-Faridabad: Enrock

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे