सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण देश के लोगों के हित में नहीं : एटक

By भाषा | Published: February 25, 2021 11:01 PM2021-02-25T23:01:00+5:302021-02-25T23:01:00+5:30

Privatization of PSUs is not in the interest of the people of the country: AITUC | सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण देश के लोगों के हित में नहीं : एटक

सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण देश के लोगों के हित में नहीं : एटक

नयी दिल्ली, 25 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) का निजीकरण देश के लोगों के हित में नहीं है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने बृहस्पतिवार को यह राय व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) द्वारा निजीकरण पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार का काम व्यवसाय करना नहीं है। मोदी ने इसके साथ ही कहा था कि उनकी सरकार रणनीतिक क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण करने को प्रतिबद्ध है।

एटक ने बयान में कहा, ‘‘हम पीएसयू, राष्ट्रीय संपदा को भारतीय कॉरपोरेट्स या विदेशी ब्रांडों को बेचने के खिलाफ हैं। यह देश के लोगों के हित में नहीं है।’’ एटक ने अपनी यूनियनों, कामकाजी लोगों और आम जनता से सरकार की इन नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया है।

एटक 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Privatization of PSUs is not in the interest of the people of the country: AITUC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे