आयात शुल्क मूल्य बढ़ने की उम्मीद में खाद्य तेलों के भाव ऊंचे, सरसों, बिनौला, सोयाबीन तेल चढ़े

By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:43 IST2020-12-28T21:43:23+5:302020-12-28T21:43:23+5:30

Prices of edible oils go up, mustard, cottonseed and soybean oil prices up | आयात शुल्क मूल्य बढ़ने की उम्मीद में खाद्य तेलों के भाव ऊंचे, सरसों, बिनौला, सोयाबीन तेल चढ़े

आयात शुल्क मूल्य बढ़ने की उम्मीद में खाद्य तेलों के भाव ऊंचे, सरसों, बिनौला, सोयाबीन तेल चढ़े

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर विदेशी बाजारों में भाव ऊंचे होने के कारण मांग कुछ कमजोर पड़ी जिससे वहां वायदा भाव आधा से पौना प्रतिशत तक नीचे बोले गये लेकिन घरेलू बाजार में आयात शुल्क मूलय बढ़ने की उम्मीद में सरसों तेल, सोयाबीन और बिनौला तेल के भाव 50 से 200 रुपये क्विंटल तक बढ़ गये।

बाजार सूत्रों ने बताया कि विदेशों में भाव पिछले दिनों काफी बढ़ गये उसके बाद उनमें टिकटिकाव रहा। मलेशिया में पॉम वायदा भाव जहां .75 प्रतिशत और शिकागो में सोयाबीन डीगम आधा प्रतिशत तक नीचे बोला गया वहीं अगले दो दिन में आयात शुल्क मूल्य की सरकार की तरफ से होने वाली घोषणा में भाव बढ़ने की उम्मीद में घरेलू तेल- तिलहन बाजार में मजबूती का रुख रहा।

सूत्रों के अनुसार सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली 50 रुपये बढ़कर 12,450 रुपये क्विंटल हो गया, वहीं सोयाबीन इंदौर भी इतना ही बढ़कर 12,100 रुपये क्विंटल बोला गया। डीगम में 30 रुपये का सुधार रहा। कच्चा पॉम तेल एक्स कांडला भी 50 रुपये सुधरकर 9,700 रुपये क्विंटल हो गया जबकि बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा का भाव 200 रुपये बढ़कर 10,650 रुपये क्विंटल बोला गया। सरसों तेल दादरी का भाव भी 100 रुपये चढ़कर 12,250 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, आरबीडी पामोलिन दिल्ली और कांडला क्रमश: 11,250 रुपये और 10,400 रुपये पर पूर्ववत टिके रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,180 - 6,230 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,435- 5,500 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,130 - 2,190 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,880 -2,030 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,000 - 2,115 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,450 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,350 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,650 रुपये।

पामोलीन आरबीडी, दिल्ली- 11,250 रुपये।

पामोलीन कांडला- 10,400 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,450 - 4,475, लूज में 4,400- 4,460 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,525 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prices of edible oils go up, mustard, cottonseed and soybean oil prices up

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे