स्वर्ण बांड के लिये मूल्य 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय, आवेदन के लिये सोमवार से खुलेगा

By भाषा | Updated: August 27, 2021 23:01 IST2021-08-27T23:01:24+5:302021-08-27T23:01:24+5:30

Price fixed for gold bond at Rs 4,732 per gram, will open for application from Monday | स्वर्ण बांड के लिये मूल्य 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय, आवेदन के लिये सोमवार से खुलेगा

स्वर्ण बांड के लिये मूल्य 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय, आवेदन के लिये सोमवार से खुलेगा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड की अगली किस्त के लिये कीमत 4,732 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है। यह बॉंड आवेदन के लिये 30 अगस्त से पांच दिन के लिये खुलेगा। सरकारी स्वर्ण योजना 2021-22-श्रृंखला- छह अभिदान के लिये 30 अगस्त से तीन सितंबर, 2021 तक खुलेगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्वर्ण बांड का मूल्य 4,732 रुपये प्रति ग्राम है। सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से ‘ऑनलाइन’ आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। आरबीआई के अनुसार ऐसे निवेशकों के लिये स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 4,682 रुपये प्रति ग्राम होगा। इससे पहले, सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच छह किस्तों में सरकारी स्वर्ण बांड जारी करने की घोषणा की थी। आरबीआई, भारत सरकार की तरफ से बांड जारी करता है। बांड की बिक्री बैंकों (छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), मनोनीत डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा बीएसई के माध्यम से की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Price fixed for gold bond at Rs 4,732 per gram, will open for application from Monday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Reserve Bank of India