VIDEO: राष्ट्रपति ने निर्मला सीतारमण को 'दही-चीनी' खिलाकर कराया मुंह मीठा, देखें वीडियो

By संदीप दाहिमा | Updated: February 1, 2025 10:55 IST2025-02-01T10:53:10+5:302025-02-01T10:55:55+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपित भवन पहुंचकर प्रेसिडेंट द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनके साथ ब्रेकफास्ट किया, इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराया और उन्हें दही छीनी खिलाई, निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी।

President Droupadi Murmu feeding curd-sugar dahi cheeni to Union Finance Minister Nirmala Sitharaman | VIDEO: राष्ट्रपति ने निर्मला सीतारमण को 'दही-चीनी' खिलाकर कराया मुंह मीठा, देखें वीडियो

VIDEO: राष्ट्रपति ने निर्मला सीतारमण को 'दही-चीनी' खिलाकर कराया मुंह मीठा, देखें वीडियो

HighlightsVIDEO: राष्ट्रपति ने निर्मला सीतारमण को 'दही-चीनी' खिलाकर कराया मुंह मीठा, देखें वीडियो

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणबजट पेश करने से पहले राष्ट्रपित भवन पहुंचकर प्रेसिडेंट द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनके साथ ब्रेकफास्ट किया, इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराया और उन्हें दही छीनी खिलाई, निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी।

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई, 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की औपनिवेशिक परंपरा को तोड़ा था और इसके बजाय केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक ‘बही-खाते’ का विकल्प चुना था। इसके अगले वर्ष भी उन्होंने यह परंपरा जारी रखी और वैश्विक महामारी से प्रभावित 2021 में उन्होंने अपने भाषण और अन्य बजट दस्तावेजों को ले जाने के लिए पारंपरिक कागजात की जगह डिजिटल टैबलेट का इस्तेमाल किया।

वह शनिवार को भी इस परंपरा को जारी रखती नजर आईं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जाने से पहले सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय के बाहर अपने अधिकारियों के साथ नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने ‘क्रीम’ रंग की साड़ी पहनी हुई थी। बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था। टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे रंग के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था। वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचेंगी। अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उनका बजट 2014 के बाद से नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत लगातार 14वां बजट है, जिसमें 2019 और 2024 में आम चुनाव से पहले पेश किए गए दो अंतरिम बजट शामिल हैं।

English summary :
Budget 2025 Live FM Nirmala Sitharaman Budget Speech Live present the Union Budget for 2025 in Parliament


Web Title: President Droupadi Murmu feeding curd-sugar dahi cheeni to Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे