प्रहलाद जोशी ने उच्चस्तरीय ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

By भाषा | Updated: August 6, 2021 14:52 IST2021-08-06T14:52:03+5:302021-08-06T14:52:03+5:30

Prahlad Joshi meets high level Australian delegation | प्रहलाद जोशी ने उच्चस्तरीय ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

प्रहलाद जोशी ने उच्चस्तरीय ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

नयी दिल्ली, छह अगस्त केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी अबॉट के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की और उनसे ऊपरी सतह तथा गहराई में मौजूद कोयले को गैस में बदलकर उसे बाहर लाने जैसे क्षेत्र में भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने के संबंध में सहयोग मांगा।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जोशी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि ऊपरी सतह और गहराई में मौजूद कोयले को गैस में बदलकर उस गैस को बाहर लाने तथा कोयले की सतह पर प्राकृतिक रूप से उत्पन्न मिथेन गैस, आदि को निकालने में ऑस्ट्रेलिया सहयोग करे और इन क्षेत्रों से संबंधित प्रौद्योगिकी मुहैया कराए।’’

बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने जोशी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापारिक और आर्थिक रिश्ते बढ़ाने पर बातचीत की। इस दौरान खासतौर से ऊर्जा क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई।

चर्चा में कोयला मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार जैन, खान मंत्रालय के सचिव आलोक टंडन ने भी हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prahlad Joshi meets high level Australian delegation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे