प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाः ₹1890 करोड़ और 1.86 करोड़ खाते में पहुंचा?, सीएम योगी ने दिया होली गिफ्ट

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 12, 2025 17:55 IST2025-03-12T17:54:26+5:302025-03-12T17:55:52+5:30

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर किया.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ₹1890 crore money and 1-86 crore rupees reached women account CM Yogi gave Holi gift | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाः ₹1890 करोड़ और 1.86 करोड़ खाते में पहुंचा?, सीएम योगी ने दिया होली गिफ्ट

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

HighlightsPradhan Mantri Ujjwala Yojana: रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: गैस सिलेंडर का पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: होली और दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होली के ठीक पहले बुधवार को महिलाओं को तोहफा दिया है. जिसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपए की सब्सिडी वितरित की है. बीते विधानसभा चुनावों में महिलाओं को होली और दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था. अब पात्र महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर का पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह अपील भी की कि जिन लोगों ने अब तक उज्ज्वला योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर किया.

  

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए. वही प्रदेश के अन्य जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने भी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लाभार्थी महिलाओं को सम्मानित किया. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उज्ज्वला योजना को वर्ष 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले हैं.

 

यूपी में करीब 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. वर्ष 2021 में पार्टी ने वादा किया था कि सरकार बनने पर होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा. तब से हर साल यह योजना चल रही है ताकि लोग पर्व और त्योहार अच्छे से मना सकें. इस बार होली और रमजान दोनों साथ हैं, इसलिए सभी को इसका लाभ मिलेगा.

इस योजना के तहत  राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपए की सब्सिडी वितरित की है. जिसके तहत महिलाओं के खातों में 511 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए 25-30 हजार रुपए की घूस देनी पड़ती थी और त्योहारों पर सिलेंडर भी नहीं मिल पाते थे.

वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है. यह योजना गरीब माताओं को धुएं से बचाने के लिए शुरू की गई है और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यूपी में 3 करोड़ 60 लाख राशन कार्ड धारकों को 80 हजार राशन डीलरों  के जरिए 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है.

बेटियों की शादियों में दिए जाएंगे एक लाख रुपए

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र भी सीएम योगी ने विस्तार से किया और कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. प्रदेश में अब तक 22 लाख बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रति बेटी 25 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है, जबकि 4 लाख बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है.

इसी अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. वहीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी और कामकाजी महिलाओं को अहिल्याबाई होलकर के नाम पर आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. इसी वित्तीय वर्ष के बजट में मेधावी बेटियों को स्कूटी देने का ऐलान किया गया है. 

Web Title: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ₹1890 crore money and 1-86 crore rupees reached women account CM Yogi gave Holi gift

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे