विद्युत मंत्रालय ने तीसरे पक्ष को बिजली बेचने की अनुमति देने संबंधी मसौदा जारी किया

By भाषा | Updated: August 19, 2021 23:02 IST2021-08-19T23:02:52+5:302021-08-19T23:02:52+5:30

Power ministry releases draft to allow third parties to sell electricity | विद्युत मंत्रालय ने तीसरे पक्ष को बिजली बेचने की अनुमति देने संबंधी मसौदा जारी किया

विद्युत मंत्रालय ने तीसरे पक्ष को बिजली बेचने की अनुमति देने संबंधी मसौदा जारी किया

विद्युत मंत्रालय ने बिजली उत्पादक कंपनियों को तीसरे पक्ष को बिजली बेचने के लिए नियमों में संशोधन करने का प्रस्ताव किया है। विद्युत मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार इस कदम से लागत कम होगी और उपभोक्ताओं के लिए खुदरा शुल्क में कटौती भी हो सकती है। विद्युत मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बिजली (देर से भुगतान अधिभार) संशोधन नियम, 2021 के मसौदा को जारी किया। इस मसौदा के संशोधन नियमों को बिजली मंत्रालय की वेबसाइट पर देखा जा सकते है। बयान में कहा गया कि विद्युत मंत्रालय ने उपभोक्ताओं के लिए खुदरा शुल्क कम करने को लेकर वितरण लाइसेंस प्राप्त कंपनी के बोझ को कम करने की दिशा में एक और कदम उठाने का प्रस्ताव रखा है। मंत्रालय ने कहा कि बिजली उत्पादन कंपनियों को तीसरे पक्ष को बिजली बेचने और उनकी लागत वसूल करने का विकल्प दिया जा रहा है। इस सीमा तक वितरण लाइसेंसप्राप्त कंपनी का नियत लागत भार कम किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power ministry releases draft to allow third parties to sell electricity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ministry of Power