बिजली मंत्री ने 15,893 करोड़ रुपये की 23 नई पारेषण परियोजनाओं को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:10 IST2021-12-08T19:10:28+5:302021-12-08T19:10:28+5:30

Power Minister approves 23 new transmission projects worth Rs 15,893 crore | बिजली मंत्री ने 15,893 करोड़ रुपये की 23 नई पारेषण परियोजनाओं को मंजूरी दी

बिजली मंत्री ने 15,893 करोड़ रुपये की 23 नई पारेषण परियोजनाओं को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने 15,893 करोड़ रुपये मूल्य की 23 नई अंतर-राज्य पारेषण परियोजनाओं को स्वीकृति दी है।

बिजली मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि नई अंतर-राज्य पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) परियोजनाओं में से 14,766 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 परियोजनाओं का विकास शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी नीलामी के जरिये किया जाएगा। वहीं 1,127 करोड़ रुपये की लागत वाली दस अन्य परियोजनाएं विनियमित शुल्क व्यवस्था के तहत विकसित की जाएंगी।

बयान के मुताबिक, बिजली मंत्री की स्वीकृति वाली इन आईएसटीएस परियोजनाओं की अनुमानित लागत 15,893 करोड़ रुपये है। इन्हें राष्ट्रीय पारेषण समिति की अनुशंसाओं की समीक्षा के बाद स्वीकृति दी गई है।

नई परियोजनाएं राजस्थान में 14 गीगावॉट क्षमता वाली नवीकरणीय परियोजना, गुजरात में 4.5 गीगावॉट, मध्य प्रदेश में एक गीगावॉट क्षमता वाली परियोजनाओं के पारेषण का काम करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Minister approves 23 new transmission projects worth Rs 15,893 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे