नयी दिल्ली, 17 जून सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,526.23 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
पीजीसीआईएल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ इससे पूर्व 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 3,313.47 करोड़ रुपये था।
कंपनी की आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 10,816.33 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 10,507.65 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 12,036.46 करोड़ रुपये रहा जो 2019-20 में 11,059.40 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 40,823.53 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 में 38,670.96 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में प्रति शेयर 3 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की गयी है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।
अंतिम लाभांश सालाना आम बैठक में घोषणा की तारीख से 30 दिन के भीतर दिया जाएगा। यह इस साल आठ जनवरी को दिये गये 5 रुपये तथा 30 मार्च को दिये गये 4 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश के अलावा है।
यानी कंपनी ने 2020-21 के लिये 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर कुल 12 रुपये प्रति शेयर लाभांश दिया है।
निदेशक मंडल ने 1:3 के हिसाब से बोनस शेयर भी देने की सिफारिश की है। यानी 10-10 रुपये अंकित मूल्य के शेयधारकों के पास प्रत्येक तीन शेयर के बदले एक नया शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।
बोनस शेयर भेजे जाने की सूचना उपयुक्त समय पर शेयर बाजार को दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।