ईईएसएल में 425 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालेगी पावर ग्रिड
By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:38 IST2021-08-11T22:38:34+5:302021-08-11T22:38:34+5:30

ईईएसएल में 425 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालेगी पावर ग्रिड
नयी दिल्ली, 11 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) के निदेशक मंडल ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) में 425 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी डालने का फैसला किया है।
पीजीसीआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 अगस्त, 2021 को हुई बैठक में ईईएसएल में 425 करोड़ रुपये तक नई इक्विटी पूंजी डालने का फैसला किया।
ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाली ईईएसएल बिजली क्षेत्र की पावर ग्रिड, एनटीपीसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और आरईसी की संयुक्त उद्यम कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।