पावर फाइनेंस उत्तर प्रदेश में 350 इलेक्ट्रिक बसों के लिए कर्ज देगी
By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:14 IST2021-12-15T18:14:20+5:302021-12-15T18:14:20+5:30

पावर फाइनेंस उत्तर प्रदेश में 350 इलेक्ट्रिक बसों के लिए कर्ज देगी
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) उत्तर प्रदेश के नौ शहरों में 350 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 275 करोड़ रुपये का ऋण देगी।
इस संबंध में पीएफसी और ग्रीनसेल मोबिलिटी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। ग्रीनसेल देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत और ब्रिटेन सरकार द्वारा समर्थित ई-मोबिलिटी मंच है।
इन इलेक्ट्रिक बसों का आगरा, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद और मथुरा समेत अन्य प्रमुख शहरों में संचालन किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए 3,500 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ फेम-II (इलेक्ट्रॉनिक और हाइब्रिड वाहनों के विनिर्माण को बढ़ावा देने और उसे तेजी अपनाने की योजना) योजना भी शुरू की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।