कच्चे जूट की आपूर्ति में सुधार की संभावना

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:58 IST2020-12-15T23:58:02+5:302020-12-15T23:58:02+5:30

Possibility of improvement in supply of raw jute | कच्चे जूट की आपूर्ति में सुधार की संभावना

कच्चे जूट की आपूर्ति में सुधार की संभावना

कोलकाता, 15 दिसंबर जूट मिलें अब कुछ राहत का सांस ले सकती हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जूट गांठ रखने वालों (बेलर) से कहा है कि वे जूट क्षेत्र के नियामक के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अधिकतम 500 क्विन्टल का स्टॉक रख सकते हैं। स्टॉक रखने की सीमा पहले 1,500 क्विन्टल थी।

उद्योग सूत्रों के अनुसार न्यायालय के इस फैसले के कारण बाजार में 12 से 15 लाख गांठ के आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इससे जूट मिलों को फूड पैकेजिंग के लिए गनी बैग के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी जिन्हें 2.5 लाख गांठ से अधिक की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

जूट गांठ के 500 क्विंटल का स्टॉक रखने का आदेश नवंबर की शुरुआत में जूट आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। उस समय जूट की कीमत 4,225 रुपये के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के मुकाबले 6,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक हो गई थी।

जूट नियामक को अदालत ने कहा कि यदि कोई स्टॉकिस्ट आवेदन करे तो नियामक कोई कार्रवाई किए बिना, समय सीमा को बढ़ाने की अनुमति देने पर विचार करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Possibility of improvement in supply of raw jute

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे