लाइव न्यूज़ :

कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धि के प्रयोग हेतु नीति, वित्तीय समर्थन की आवश्यकता: नास्कॉम

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:19 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 25 मार्च आईटी उद्योग निकाय नास्कॉम ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धि (एआई) की पूर्ण संभावनाओं का फायदा लेने के लिए नीतिगत और वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। देश का कृषि क्षेत्र अभी भी कई चुनौतियों का सामना करता है।

इसने कहा है कि एआई में कृषि क्षेत्र को कठिन लागत परिस्थितियों से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है, जो आंकड़ा-संचालित खेती की ओर एक बदलाव को उत्प्रेरित करता है।

इसमें कहा गया है कि सटीक कृषि और कृषि प्रबंधन, कृषि रोबोट, स्वचालित निराई, फसल की गुणवत्ता और उसके तैयार होने की पहचान, कीट भविष्यवाणी एवं उसकी रोकथाम, पशुधन की निगरानी एवं प्रबंधन, फसल उपज का आकलन, आदि जैसे कई एआई उपयोग वाले मामले, एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला और बुद्धिमान खेत संचालन के माध्यम से परिचालन दक्षता में सुधार लाते हुए कृषि उत्पादकता में सुधार लाकर और किसानों को सशक्त बना सकते हैं।

अर्नस्ट एंड यंग (ईवाई) के साथ मिलकर 'भारत के कृषि उत्पादन को अधिकतम करने के लिए एआई का उपयोग' रिपोर्ट के अनावरण के मौके पर, नास्कॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा कि नीदरलैंड की तरह, भारत भी कृषि क्षेत्र में एआई प्रौद्योगिकियों की क्षमता का उपयोग कर सकता है।

घोष ने एक बयान में कहा, ‘‘नीदरलैंड कृषि में प्रभावी एआई अपनाने का एक शानदार उदाहरण है। महज एक छोटी कृषि योग्य भूमि के साथ वह देश, दुनिया के कृषि उत्पादों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है।’’

घोष ने कहा कि एआई की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए, आवश्यक बुनियादी ढांचा और नीति सहायता प्रदान करने के लिए सरकार, उद्योगों, और स्टार्ट-अप का गठबंधन, विभिन्न क्षेत्रों में एआई नवाचार को लागू करना तथा स्टार्टअप का संरक्षण और उसे वित्तीय सहायता प्रदान करना अनिवार्य हैं।

मौजूदा समय में, कई एआई के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप अभिनव एआई नीत समाधान विकसित कर रहे हैं, जो मूल्य श्रृंखला में विशिष्ट चुनौतियों को लक्षित करते हैं। सटीक खेती, फसल रोग प्रबंधन और उपज छँटाई और ग्रेडिंग स्टार्ट-अप के लिए शीर्ष प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनागपुर नगर निगम चुनावः अगला महापौर भाजपा से हो, नितिन गडकरी ने कहा-विकास कार्य केवल एक ट्रेलर, "फिल्म अभी शुरू होनी बाकी है"

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: आज के ईंधन के दाम: दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक; जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

कारोबारPost Office Scheme: 1000 हजार रुपये से शुरू करें पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 5 साल बाद मिलेगा 4 लाख का निवेश; जानें कैसे मिलेगा फायदा

कारोबारअब UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें तरीका और इसके फायदे

कारोबारखरीफ के लिए 425 करोड़ रुपए, किसानों से दलहन-तिलहन उपार्जन की केन्द्र ने दी स्वीकृति