PNB Scam: तीन दिनों में 21 फीसदी तक धड़ाम हुए पंजाब नेशनल बैंक के शेयर, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 16, 2018 04:25 PM2018-02-16T16:25:55+5:302018-02-16T16:30:02+5:30

शेयर मार्केट में शुक्रवार को पीएनबी के शेयर 2.15 अंको यानी 1.68 फीसदी की गिरवाट के साथ बंद हुए। 

PNB Scame: Punjab National Bank stock down 2.15 % in NSE share marke | PNB Scam: तीन दिनों में 21 फीसदी तक धड़ाम हुए पंजाब नेशनल बैंक के शेयर, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

PNB Scam: तीन दिनों में 21 फीसदी तक धड़ाम हुए पंजाब नेशनल बैंक के शेयर, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

मुंबई, 16 फरवरी। शुक्रवार को शेयर मार्केट शुरूआती कारोबार 'ग्रीन सिग्नल' के साथ शुरू हुआ, लेकिन पिछले तीन दिनों से पंजाब नेशनल बैंक की स्टोक्स दरों में गिरवाट का दौर जारी है। बुधवार आई घोटाले की खबर के बाद जहां पीएनबी के शेयर अचानक धड़ाम हो गए वहीं शुक्रवार को यह 'रेड सिग्नल' के साथ खुले। शेयर मार्केट में शुक्रवार को पीएनबी के शेयर 2.15 अंको यानी 1.68 फीसदी की गिरवाट के साथ बंद हुए। 

बीते दो दिनों में पीएनबी के शेयर 19 फीसदी तक गिरे थे लेकिन ताजा आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो बीते तीन दिनों में पीएनबी के शेयरों में इस सप्ताह करीब 21 फीसदी तक की गिरावट आई है। मार्केट बंद होने के साथ ही पीएनबी के शेयर 126 रुपये के साथ बंद हुए वहीं गुरवार को यह 128 रुपये के साथ बंद हुए थे। 

शुक्रवार सुबह शेयर बाजार खुलने के साथ ही पीएनबी के शेयर 125.70 रुपये की दर से लाल निशान के साथ खुले थे। तीन घंटे बाद ही इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। दोपहर करीब 12 बजे पीएनबी के शेयर 120 रुपये की दर पर जा पहुंचे, लेकिन करीब 12:30 बजे निम्न स्तर के उछाल के साथ इसकी दर 122.70 रुपये पर दर्ज की गई थी।

इससे पहले गुरुवार को कारोबारी शुरुआत से ही पीएनबी के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में घपलेबाजी की खबर सामने आने के बाद बुधवार को बैंक के शेयरों की कीमतों में करीब 10 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बीते तीन महीनों में पीएनबी के शेयर इतने निचले स्तर पर इससे पहले दर्ज नहीं किए गए थे।

Web Title: PNB Scame: Punjab National Bank stock down 2.15 % in NSE share marke

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे