पीएनबी घोटाल: मेहुल चोकसी ने सीबीआई से कहा, तबियत खराब है भारत नहीं आ सकता
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 8, 2018 13:05 IST2018-03-08T13:05:57+5:302018-03-08T13:05:57+5:30
मेहुल चोकसी ने सीबीआई से एक अन्य बहाना कर कहा है कि मेरा पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है।

पीएनबी घोटाल: मेहुल चोकसी ने सीबीआई से कहा, तबियत खराब है भारत नहीं आ सकता
नई दिल्ली, 8 मार्च। पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने भारत वापस लौटसे से मना कर दिया है। मेहुल चोकसी ने सीबीआई को जवाब देते हुए कहा है कि, तबियत खराब होने के चलते मैं सफर करने की हालत में नहीं हूं। पीछले महीने फरवरी के पहले सप्ताह में दिल की बीमारी का इलाज करवाया है लेकिन अब तक यह पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है। इसके अलावा मेहुल ने सीबीआई से एक अन्य बहाना कर कहा है कि मेरा पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है।
मेहुल ने कहा कि, मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। इस सिलसिले में मैंने मुंबई स्थित पासपोर्ट ऑफिस से कारण पूछा कि मेरा पासपोर्ट क्यूं रद्द किया गया है, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। इससे पहले बीते रविवार को सीबीआई ने नीरव मोदी ग्रुप ऑफ कंपनी के 2 कमर्चारियों सहित एक ऑडिटर और गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के 1 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गिए अधिकारियों में मनीष के बोसामिया और मौजूदा फाइनेंस मैनेजर अनिल पंड्या फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड के मौजूदा एजीएम (ऑपरेशन) शामिल हैं।
#PNBScam accused #MehulChoksi's reply to CBI: I am also not in a position to travel due to my persisting health problem. I had a cardiac procedure which was conducted in the first week of February 2018 and there is still pending work to be done on the same.
— ANI (@ANI) March 8, 2018
बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को सीएफआईओ (serious froud investigation office) की ओर से समन जारी कर मुंबई स्थित गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के समक्ष पेश करने के लिए कहा गया था।
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर हुए 11300 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद बैंकों से लिए जाना वाला लोन पूरे देश में चर्चा का विषय है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-17 में भारत में हुई 86 प्रतिशत वित्तीय जालसाजी बैंकों से कर्ज से जुड़ी थी।पंजाब नेशनल बैंक से साथ वित्त वर्ष 2016-17 में हुई वित्तीय जालसाजियों में 99 प्रतिशत लोन से जुड़ी हुई है।