पीएनबी ने स्वयं में विलय वाले बैंकों की सभी शाखाओं के आईटी एकीकरण का काम पूरा किया
By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:59 IST2020-12-28T21:59:00+5:302020-12-28T21:59:00+5:30

पीएनबी ने स्वयं में विलय वाले बैंकों की सभी शाखाओं के आईटी एकीकरण का काम पूरा किया
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्ववर्ती यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के स्वयं में विलय के साथ उसकी सभी शाखाओं के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) एकीकरण का काम पूरा कर लिया है।
पीएनबी ने एक बयान में कहा कि इससे पहले पिछले महीने पूर्ववर्ती ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी शाखाओं का आईटी एकीकरण किया गया था।
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय एक अप्रैल, 2020 से प्रभाव में आया।
बयान के अनुसार, ‘‘इसके साथ पीएनबी ने दोनों बैंकों के एकीकरण का काम पूरा कर लिया। इससे सभी ग्राहकों को एक साझा मंच पर ले आ गया है और वे बैंक के नेटवर्क के जरिये सुचारू रूप से लेन-देन कर सकेंगे...।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।