पी एल हरनाध ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला
By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:12 IST2021-10-07T22:12:53+5:302021-10-07T22:12:53+5:30

पी एल हरनाध ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर पी एल हरनाध ने बृहस्पतिवार को पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
हरनाथ 1994 बैच के आईआरटीएस (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) अधिकारी हैं। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नयी दिल्ली से एमएससी और पीएचडी की पढ़ाई की है।
अपनी 27 साल की सेवा के दौरान, उन्होंने भारतीय रेलवे में 22 साल और पांच साल तक जहाजरानी मंत्रालय में काम किया।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने महत्वाकांक्षी पश्चिमी डॉक परियोजना सहित पीपीटी में विभिन्न आगामी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने को प्राथमिकता दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।