पीपावाव रेल कॉरपोरेशन ने भारत में स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन परिचालन शुरू किया

By भाषा | Updated: October 19, 2021 19:41 IST2021-10-19T19:41:56+5:302021-10-19T19:41:56+5:30

Pipavav Rail Corporation starts independent container train operations in India | पीपावाव रेल कॉरपोरेशन ने भारत में स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन परिचालन शुरू किया

पीपावाव रेल कॉरपोरेशन ने भारत में स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन परिचालन शुरू किया

मुंबई, 19 अक्टूबर पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीआरसीएल) ने विद्युतीकृत मार्ग पर जोधपुर इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) के लिए एक सीधी कंटेनर ट्रेन सेवा शुरू करने के साथ भारत में अपना स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन संचालन शुरू कर दिया है। एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

कार्गो की तेजी से डिलिवरी और कंटेनरों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिजली के कर्षण पर पीपावाव पोर्ट से भगत की कोठी तक एक साप्ताहिक सीधी नियमित सेवा शुरू करने के साथ भीड़भाड़ को दूर करने की कोशिश कर रही है।

पीआरसीएल गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड और भारतीय रेलवे के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

जोधपुर आईसीडी सौर पैनल और सफेद सीमेंट क्लिंकर आयात करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pipavav Rail Corporation starts independent container train operations in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे