फिलिप्स इंडिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, एक हजार लोगों को देगी रोजगार

By भाषा | Published: May 9, 2020 05:56 AM2020-05-09T05:56:40+5:302020-05-09T05:56:40+5:30

फिलिप्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (भारतीय उपमहाद्वीप) डैनियल मेजोन ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हम 250-300 करोड़ रुपये के निवेश के बारे में योजना बना रहे हैं। हम एक हजार नये कर्मचारियों को काम पर रखने की भी योजना बना रहे हैं।’’ 

Philips India plans to invest Rs 300 crore, employ one thousand people | फिलिप्स इंडिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, एक हजार लोगों को देगी रोजगार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsफिलिप्स इंडिया की योजना अपनी विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करने तथा एक हजार लोगों को नौकरी देने की है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी मेक-इन-इंडिया पहल के तहत पुणे के पास चाकन स्थित अपनी विनिर्माण सुविधा का विस्तार कर रही है।

फिलिप्स इंडिया की योजना अपनी विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करने तथा एक हजार लोगों को नौकरी देने की है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी मेक-इन-इंडिया पहल के तहत पुणे के पास चाकन स्थित अपनी विनिर्माण सुविधा का विस्तार कर रही है।

फिलिप्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (भारतीय उपमहाद्वीप) डैनियल मेजोन ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हम 250-300 करोड़ रुपये के निवेश के बारे में योजना बना रहे हैं। हम एक हजार नये कर्मचारियों को काम पर रखने की भी योजना बना रहे हैं।’’ 

Web Title: Philips India plans to invest Rs 300 crore, employ one thousand people

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे