पीएफसी ने एनएचपीसी के साथ पनबिजली परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए समझौता किया
By भाषा | Updated: August 24, 2021 21:16 IST2021-08-24T21:16:34+5:302021-08-24T21:16:34+5:30

पीएफसी ने एनएचपीसी के साथ पनबिजली परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए समझौता किया
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने पनबिजली परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए एनएचपीसी लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एनएचपीसी भारत में जलविद्युत क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और उसने सौर तथा पवन ऊर्जा में भी विस्तार किया है। पीएफसी ने एक बयान में कहा कि उसने एनएचपीसी द्वारा जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए कर्ज देने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। बयान में कहा गया, ‘‘पीएफसी तनावग्रस्त परियोजनाओं के अधिग्रहण के लिए भी वित्तीय सहायता भी देगा।’’ पीएफसी की तरफ से उसके कार्यकारी निदेशक (परियोजना) सुबीर साहा ने 24 अगस्त को एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जबकि एनएचपीसी लिमिटेड की ओर से उसके कार्यकारी निदेशक (रणनीति और परामर्श) वी के मैनी उपस्थित थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।