पेट्रोनेट की निगाहें पेट्रोरसायन कारोबार में नयी शुरुआत पर

By भाषा | Updated: September 12, 2021 15:08 IST2021-09-12T15:08:36+5:302021-09-12T15:08:36+5:30

Petronet eyes new start in petrochemical business | पेट्रोनेट की निगाहें पेट्रोरसायन कारोबार में नयी शुरुआत पर

पेट्रोनेट की निगाहें पेट्रोरसायन कारोबार में नयी शुरुआत पर

नयी दिल्ली 12 सितंबर देश की सबसे बड़ी गैस आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लि. पेट्रोरसायन कारोबार में नए सिरे से शुरुआत करने की योजना बना रही है।

कंपनी पिछले एक दशक के दौरान खोए हुए अवसरों को फिर से प्राप्त करने के लिए पूर्वी तट पर एक एलएनजी आयात सुविधा स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।

पेट्रोलियम सचिव एवं पेट्रोनेट के चेयरमैन तरुण कपूर ने कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ओडिशा के गोपालपुर बंदरगाह पर समुद्र के ऊपर एक 'हवा में तैरता टर्मिनल' स्थापित करने की तैयारी कर रही है।

इसके अलावा अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को व्यापक आधार देने के लिए कंपनी एक प्रमुख विविधीकरण अभियान शुरू कर रही है और गुजरात में स्थित दाहेज टर्मिनल पर एक इथेन/प्रोपेन गैस आयात सुविधा विकसित करने की संभावना तलाश रही है।

पेट्रोनेट ने कुछ साल पहले जहाजों से सुपरकूल्ड गैस के आयात के लिए आंध्र प्रदेश के गंगावरम में एक टर्मिनल स्थापित करने की योजना बनाई थी।

कंपनी प्रबंधन ने हालांकि वर्ष 2015-16 में सालाना 50 लाख टन सालाना की आयात सुविधा की योजना को पर्याप्त मांग नहीं होने के कारण इस योजना को बंद कर दिया था।

वही एक सूत्र ने बताया कि पेट्रोनेट को अब लग रहा है कि पूर्वी क्षेत्र में गैस की मांग है, इसलिए धामरा एलएनजी टर्मिनल के बावजूद अब कंपनी गोपालपुर में एक सुविधा स्थापित करने की तलाश कर रही है।

इसी तरह कंपनी पेट्रोरसायन क्षेत्र में गंवाए अवसर को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petronet eyes new start in petrochemical business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे