Petrol, Diesel Prices: भाजपा शासित इस राज्य में बढ़ा पेट्रोल, डीजल पर वैट, विपक्ष हुआ हमलावर

By रुस्तम राणा | Updated: June 21, 2024 18:44 IST2024-06-21T18:36:30+5:302024-06-21T18:44:17+5:30

जारी अधिसूचना के अनुसार, शनिवार (22 जून) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 1 रुपये प्रति लीटर और 0.35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जारी अधिसूचना में राज्य वित्त विभाग ने पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 21.5% कर दिया है, जबकि डीजल पर वैट अब 17.5% रहेगा। 

Petrol, Diesel Prices: VAT on petrol and diesel increased in this BJP ruled state, opposition attacked | Petrol, Diesel Prices: भाजपा शासित इस राज्य में बढ़ा पेट्रोल, डीजल पर वैट, विपक्ष हुआ हमलावर

Petrol, Diesel Prices: भाजपा शासित इस राज्य में बढ़ा पेट्रोल, डीजल पर वैट, विपक्ष हुआ हमलावर

Highlightsगोवा सरकार ने पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाने की अधिसूचना जारी कीपेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 1 रुपये प्रति लीटर और 0.35 रुपये की बढ़ोतरी की गईसरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर में क्रमशः 29.84% और 18.44% की वृद्धि की

Petrol, Diesel Prices News: गोवा की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाने की अधिसूचना जारी की। जारी अधिसूचना के अनुसार, शनिवार (22 जून) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 1 रुपये प्रति लीटर और 0.35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जारी अधिसूचना में राज्य वित्त विभाग ने पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 21.5% कर दिया है, जबकि डीजल पर वैट अब 17.5% रहेगा। 

पिछले सप्ताह कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य द्वारा बिक्री कर में संशोधन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। राजपत्र अधिसूचना के अनुसार सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर में क्रमशः 29.84% और 18.44% की वृद्धि की है।

21 जून की मध्यरात्रि से लागू होने वाली कीमतों में बढ़ोतरी की विपक्ष ने आलोचना की है। कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता यूरी एलेमाओ ने मांग की है कि गोवा सरकार इस बढ़ोतरी को वापस ले, खासकर इसलिए क्योंकि यह बढ़ोतरी बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद की गई है। इस महीने की शुरुआत में बिजली की कीमत में 0.30 रुपये से लेकर 0.90 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। 

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर निशाना साधते हुए अलेमाओ ने कहा, "लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और असंवेदनशील भाजपा सरकार ने ईंधन पर वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को आयोजनों पर फिजूलखर्ची रोकनी चाहिए और मितव्ययिता के उपाय अपनाने चाहिए।"

Web Title: Petrol, Diesel Prices: VAT on petrol and diesel increased in this BJP ruled state, opposition attacked

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे