पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि: 12 दिनों में कुल 7.20 रुपए महंगे हुए ईंधन, मुंबई में 117 तो कोलकाता में 115 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल
By अनिल शर्मा | Updated: April 2, 2022 07:50 IST2022-04-02T07:47:00+5:302022-04-02T07:50:27+5:30
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर क्रमशः ₹117.57 और ₹101.79 हो गई हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 76 पैसे की वृद्धि हुई है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि: 12 दिनों में कुल 7.20 रुपए महंगे हुए ईंधन, मुंबई में 117 तो कोलकाता में 115 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। शनिवार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। ऐसे में पिछले 12 दिनों में कीमतों में कुल वृद्धि 7.20 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 102.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 93.87 रुपये हो चुकी है।
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर क्रमशः ₹117.57 और ₹101.79 हो गई हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 76 पैसे की वृद्धि हुई है और अब यह ₹108.21 और डीजल ₹98.28 पर बेचा जा रहा है। कोलकाता में, पेट्रोल की कीमत ₹112.19, 84 पैसे और डीजल ₹97.02, 80 पैसे की वृद्धि हुई है।
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 102.61 per litre & Rs 93.87 per litre respectively today (increased by 80 paise)
— ANI (@ANI) April 2, 2022
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 117.57 & Rs 101.79 (increased by 85 paise) pic.twitter.com/oRQxEUlKAK
स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर, पूरे देश में दरों में वृद्धि की गई है जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं। 22 मार्च को दरों में संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह 10वीं वृद्धि है। कुल मिलाकर पेट्रोल की कीमतों में 7.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 102.61 per litre & Rs 93.87 per litre respectively today (increased by 80 paise)
— ANI (@ANI) April 2, 2022
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 117.57 & Rs 101.79 (increased by 85 paise) pic.twitter.com/oRQxEUlKAK
इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई, जबकि पाइप से रसोई गैस की दरों में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गई, क्योंकि सरकार ने इनपुट प्राकृतिक गैस की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ा दिया था।