Petrol-Diesel Price Today: ईद के मौके पर सुबह-सुबह जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, अभी करें चेक

By अंजली चौहान | Updated: March 31, 2025 10:44 IST2025-03-31T10:40:04+5:302025-03-31T10:44:06+5:30

Petrol-Diesel Price Today:भारत में, मई 2022 से ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, जब केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों ने ईंधन करों में कमी की थी।

Petrol-Diesel Price Today Petrol-diesel prices released early in the morning on the occasion of Eid check now | Petrol-Diesel Price Today: ईद के मौके पर सुबह-सुबह जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, अभी करें चेक

Petrol-Diesel Price Today: ईद के मौके पर सुबह-सुबह जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, अभी करें चेक

Petrol-Diesel Price Today: आज भारत में ईद उल फितर का पर्व मनाया जा रहा है और कई जगह अवकाश का ऐलान है लेकिन भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ग्राहकों के लिए सुबह-सुबह ही ईंधन के नए दाम जारी कर दिए हैं। 31 मार्च की सुबह 6 बजे तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए है।

ये दैनिक संशोधन अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में बदलाव को ध्यान में रखते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उपभोक्ताओं को ईंधन की कीमतों के बारे में सबसे सटीक और नवीनतम जानकारी मिले।

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर) 
 दिल्ली94.7287.62
चेन्नई100.7592.34
कोलकाता103.9490.76
लखनऊ94.6987.80
मुंबई104.2192.15
अहमदाबाद94.4990.17
हैदराबाद107.4695.70
चंडीगढ़94.3082.45
बेंगलुरु102.9288.99

भारत में, मई 2022 से ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, जब केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों ने ईंधन करों में कमी की थी। पेट्रोल और डीजल के उत्पादन के लिए प्रमुख कच्चे माल के रूप में, वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भारत में ईंधन की लागत पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल में परिशोधित करने की प्रक्रिया में लागत आती है जो ईंधन की कीमतों को प्रभावित करती है। ये खर्च संसाधित कच्चे तेल के प्रकार और रिफाइनरी की दक्षता जैसे कारकों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

Web Title: Petrol-Diesel Price Today Petrol-diesel prices released early in the morning on the occasion of Eid check now

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे