फिर से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए 2 अगस्त को किस शहर में क्या है रेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 2, 2018 11:31 AM2018-08-02T11:31:11+5:302018-08-02T11:42:59+5:30

बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के बाद गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी पूरे देश में की गई है।

petrol diesel price today latest price updates 2nd august rates | फिर से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए 2 अगस्त को किस शहर में क्या है रेट

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 2 अगस्तः दो महीने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने से मचे हो-हल्ला के बाद सरकार ने रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सुधार की नीति बनाई थी। इसके तहत हर रोज तेल वितरक कंपनियां नई कीमतें जारी करती हैं। इसी तरह से गुरुवार, 2 अगस्त की कीमतें भी कंपनियों जारी कर दी हैं। बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के बाद गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी पूरे देश में की गई है।

इससे पहले बीती 29 मई से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। बीते दो महीनों से हो रहे इस बदलावों में अब तक पेट्रोल करीब 6 रुपए तक कम हुआ है। लेकिन डीजल के भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक गुरुवार (2 अगस्त) को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है और अब यह 76.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है और यह बढ़कर 67.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

2 अगस्त को पेट्रोल की कीमत

2 अगस्त को डीजल की कीमत:

-

पिछले चार दिनों से देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई थी लेकिन शनिवार को इसमें गिरावट देखने को मिली। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: petrol diesel price today latest price updates 2nd august rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे