लाइव न्यूज़ :

12 अक्टूबरः पेट्रोल-डीजल में 5 रुपये की राहत के एक सप्ताह बाद ही 2 रुपये से ज्यादा बढ़ा रेट

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 12, 2018 09:26 IST

Petrol Diesel price today's Update in Hindi: मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे का इजाफा हो गया। अब मुंबई में डीजल की कीमत 78.51 प्रति लीटर हो गई।

Open in App

नई दिल्ली, 12 अक्टूबरः पिछले सप्ताह केंद्र और कई राज्य सरकारों की ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब पांच रुपये की राहत के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। पिछले शुक्रवार को मिली राहत के ठीक एक सप्ताह बाद तेल कंपनियों ने करीब डेढ़ रुपये तक भाव बढ़ा दिए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक शुक्रवार को को दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 12 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में पेट्रोल 82.48 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 74.90 रुपये हो गई।

इसी तरह मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे का इजाफा हो गया। अब मुंबई में डीजल की कीमत 78.51 प्रति लीटर हो गई।

दाम घटने के बाद इतने थे दाम-

5 अक्टूबर को पेट्रोल सभी प्रमुख राज्यों की राजधानी में पेट्रोल का रेट

शहरशुक्रवार का पेट्रोल का भाव (रुपये में)शुक्रवार का डीजल का भाव (रुपये में)
दिल्ली81.5673
गांधी नगर78.7376.46
मुंबई87.0277.5
लखनऊ7971.04
भोपाल 84.7374.37 
चंडीगढ़78.570.97
रांची77.9574.56
गुवाहाटी77.370.24 
रायपुर79.43 76.38 
पणजी75.21 74.38 
उत्तराखंड81.8673.45
मुंबई86.9776.05

एक सप्ताह में मुंबई में ढाई रुपये तक बढ़ चुका है डीजल का भाव

ऐसे में अगर मुंबई में डीजल के भावों में हो रही बढ़ोतरी पर नजर डालें तो तेल कंपनियां करीब ढाई (5 अक्टूबर को डीजल के रेट 76.05, 12 अक्टूबर को डीजल के रेट 78.51 ) रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुकी हैं।

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल से वैट कटौती का ऐलान किया था। सरकार ने कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती हुई है, जबकि पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा गया था।

इसके बाद राज्यों की ओर से हुई घोषणाओं के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड की राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये और कटौती की जानकारी दी थी। यानी पिछले बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत करीब 5 रुपये कम हो गई थी।

नवंबर 2014 से जनवरी 2016 सबसे ज्यादा बढ़ा था पेट्रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच नौ किस्तों में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसमें दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजल का भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 3 दिसंबर को तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, 2 दिसंबर को जारी हुए ईंधन के दाम; यहां करें चेक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?