Petrol Diesel Price Today: ईंधन के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या हैं भाव..

By आकाश चौरसिया | Updated: June 26, 2024 09:43 IST2024-06-26T09:39:57+5:302024-06-26T09:43:31+5:30

Petrol Diesel Price Today: मार्च 2024 से देश के अधिकांश हिस्सों में कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं, जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती की थी। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने हाल में उच्च बिक्री कर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

Petrol Diesel Price Today Fuel prices released today know what are the prices of petrol and diesel in your city | Petrol Diesel Price Today: ईंधन के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या हैं भाव..

फाइल फोटो

Highlightsसरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम किए जारीकोलकाता में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 103.94 रुपयेदिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम पूरी तरह इस बात पर निर्भर करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम क्या हैं। हालांकि, अगर जरा सा भी ईंधन के दाम में कोई उतार-चढ़ाव होता है तो उसका असर देश में देखने को मिलता है। आइए ऐसे में जानते हैं कि देश में ईंधन के प्राइस क्या हैं.. सरकारी तेल विपणन कंपनियां देश में रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी करती हैं।

मार्च 2024 से देश के अधिकांश हिस्सों में कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं, जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती की थी। इससे पहले, केंद्र सरकार और कई राज्यों द्वारा ईंधन करों में कटौती के बाद, मई 2022 से ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं। हालांकि, कर्नाटक सरकार ने हाल ही में उच्च बिक्री कर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी ऑनलाइन वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। 

26 जून तक, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जारी रही, 104.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर थी।

26 जून तक डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है। 

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 92.43 रुपये प्रति लीटर है। 

नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम में पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है

हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर 

जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर 

पटना में पेट्रोल 105.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर है

लखनऊ में पेट्रोल 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर 

Web Title: Petrol Diesel Price Today Fuel prices released today know what are the prices of petrol and diesel in your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे