Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 35 पैसा हुआ महंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2021 08:02 AM2021-10-11T08:02:27+5:302021-10-11T08:02:27+5:30

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बढ़े हुए दाम के अनुसार, यहां अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 104.14 रुपये की बजाय 104.44 रुपये और डीजल के लिए 92.82 की बजाय 93.17 रुपये चुकाने होंगे।

Petrol Diesel Price hike petrol and diesel rise by Rs 0.30 and Rs 0.35 in Delhi today | Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 35 पैसा हुआ महंगा

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Highlights10 दिनों में डीजल 3.30 रुपये और पेट्रोल 2.80 रुपये हुआ महंगाअंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल पहुंची 

डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बढ़े हुए दाम के अनुसार, यहां अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 104.14 रुपये की बजाय 104.44 रुपये और डीजल के लिए 92.82 की बजाय 93.17 रुपये चुकाने होंगे। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल जहां 29 पैसे महंगा हुआ है तो वहीं डीजल के दाम में 37 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया है। मुंबई में अब नई कीमत के अनुसार, जहां पेट्रोल के लिए 110.41 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के लिए 103.03 रुपये प्रति लीटर देने होंगे।

इन शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार

दिल्ली: पेट्रोल - 104.44 प्रति लीटर; डीजल - 93.17  प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल - 101.70 प्रति लीटर; डीजल - 93.80  प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल - 110.41 प्रति लीटर; डीजल - 103.03 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल - 105.05 प्रति लीटर; डीजल - 96.24 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल - 101.76 प्रति लीटर; डीजल - 97.56 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल - 100.49 प्रति लीटर; डीजल - 92.86 प्रति लीटर 

10 दिनों में डीजल 3.30 रुपये और पेट्रोल 2.80 रुपये हुआ महंगा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं। आलम ये है कि अक्टूबर के दस दिनों में पेट्रोल जहां 2 रुपये 80 पैसे तक महंगा हो चुका है तो वहीं डीजल 3 रुपये 30 पैसे तक महंगा हो गया है। सितंबर के आखिरी दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है। 

आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम, ऐसे जानें

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
 

Web Title: Petrol Diesel Price hike petrol and diesel rise by Rs 0.30 and Rs 0.35 in Delhi today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे